प्रयागराज, अक्टूबर 3 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। गांधी जयंती के अवसर पर मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने मंडलायुक्त कार्यालय और जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कलक्ट्रेट परिसर में तिरंगा फहराकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया। मंडलायुक्त ने सभी को राष्ट्रपिता और पूर्व प्रधानमंत्री के सिद्धांतों व विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि बापू में नेतृत्व की अद्भुत क्षमता थी। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का सादा जीवन उच्च विचार का सिद्धांत सभी के लिए प्रेरणा का मूलमंत्र है। इस दौरान अपर आयुक्त प्रशासन रत्नप्रिया, अपर आयुक्त न्यायिक जयजीत कौर ने भी विचार रखे। कलक्ट्रेट परिसर में डीएम ने सभी को गांधी जयंती की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बापू के जीवन ...