रिषिकेष, जनवरी 16 -- सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देकर ऋषिकेश के आबादी क्षेत्र में की जा रही कार्रवाई के विरोध में पांचवें दिन भी शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने भूमियाल देवता मंदिर परिसर में धरना देते हुए कार्रवाई पर आक्रोश जाहिर किया। प्रभावित लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में बापूग्राम क्षेत्र की वास्तविक स्थिति रखने के लिए संघर्ष समिति को जिम्मेदारी भी दी। बापूग्राम बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले प्रभावित क्षेत्र के लोग भूमियाल देवता मंदिर के परिसर में जुटे। उन्होंने धरना-प्रदर्शन करते हुए वन विभाग की कार्रवाई पर सवाल उठाए। समिति संयोजक रमेश जुगलान ने कहा कि वन विभाग पहले ही यह सर्वे की कार्रवाई कर चुका है। अब भूखंडों की तारबाड़ की कार्रवाई से लोगों में भय का माहौल पैदा किया जा रहा है। बताया कि बिजली, पानी के नए कनेक्शन...