रिषिकेष, मई 25 -- नगर निगम कार्यालय से संबंधित सभी कार्य बापूग्राम में हो सकेंगे। इसके लिए बापूग्राम में नगर निगम के शाखा कार्यालय का शुभारंभ किया गया। रविवार को ऋषिकेश विधायक और पूर्व शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने नगर निगम ऋषिकेश के बापूग्राम स्थित शाखा कार्यालय का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि नगर निगम के मुख्य कार्यालय की तरह ही ग्रामीण क्षेत्र का यह कार्यालय लोगों के लिए संजीवनी का कार्य करेगा। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को निगम से संबंधित कार्य के लिए मुख्य कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं है। इसी कार्यालय से सभी कार्य और समस्याएं का निस्तारण होगा। मौके पर मेयर शंभू पासवान, सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट, भाजपा वीरभद्र मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, महामंत्री गौरव कैंथोला, पार्षद मुस्कान चौधरी, सत्या कपरूवान, राजेश कोटियाल, दिनेश ...