लखनऊ, अगस्त 4 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में बिरसा अंबेडकर फूले छात्र संगठन (बापसा) के कार्यकर्ताओं ने कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) पर अव्यवस्थाओं का आरोप लगाते हुए चेयरमैन पर का पुतला फूंका। आक्रोशित छात्रों ने एलयू परिसर में द्वार संख्या एक के निकट पेपर लीक के मुद्दे को लेकर प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान छात्रों की पुलिस से झड़प भी हुई। प्रदर्शन कर रहे छात्र मानव रावत ने आरोप लगाया कि बोर्ड लगातार अपनी मनमानी कर रहा है। मिस मैनेजमेंट की वजह से तमाम छात्र परेशान हैं। प्रतियोगी छात्रों को कभी तकनीकी तो कभी केंद्र की समस्या का सामना करना पड़ता है। केंद्रों को बदलने से छात्रों को मानसिक और आर्थिक रूप से समस्याओं का सामना करना पड़ता है। तकरीबन आधे घंटे तक चले विरोध प्रदर्शन के बाद सभी प्रदर्शनकारियों को...