बिजनौर, अगस्त 10 -- शिवालाकला। क्षेत्र के गांव लोदीपुर मिलक में लोकनिर्माण विभाग के पुल के समीप नहाते समय बान नदी में डूबे युवक का शव बरामद हो गया है। शनिवार की दुपहर गांव लोदीपुर मिलक में शुक्रवार को नदी में डूबे गांव लोदीपुर मिलक निवासी पारुल ठाकुर 32 वर्ष पुत्र रामरतन का शव घटना के 24 घंटे बाद पुल समीप ही बरामद होगया। नहर में नहाने को उतरा पारुल नदी में डूब गया था। उसे ग्रमीणों ने काफी तलाश किया लेकिन पता नहीं चला था। शनिवार की सुबह पुलिस के नाविक दल ने पुल के पास नदी में बहुत कई चक्कर लगाकर शव को तलाश किया, लेकिन शव बरामद नही हुआ। नाविक दल के चले जाने के कुछ समय बाद शव पानी मे उतराता दिखाई देने के बाद ग्रमीणों ने बाहर निकाला व पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया। मृतक के दोनों बच्चों को अब क...