सिमडेगा, सितम्बर 11 -- बानो, प्रतिनिधि। हटिया-राउरकेला रेलखंड के ओड़गा, गोविंदपुर और बानो रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आधुनिक रूप में विकसित किया जा रहा है। इनमें से गोविंदपुर स्टेशन का उद्घाटन हो चुका है और वहां नई सुविधाएं शुरू भी हो गई हैं। लेकिन जिले का बानो रेलवे स्टेशन की स्थिति अब भी अधूरी और उपेक्षित बनी हुई है। यहां पर यात्रियों की सहूलियत के लिए जिन कार्यों की शुरुआत हुई थी, वे लंबे समय से अधूरे लटके हुए हैं। सबसे बड़ी समस्या यह है कि यात्री शेड का निर्माण भी अधूरा है। जिसकी वजह से बरसात या तेज धूप के दौरान यात्रियों को खुले आसमान के नीचे रुकना पड़ता है। वहीं प्लेटफॉर्म पर लिफ्ट लगाने का काम भी अधूरा है। जिससे बुजुर्ग और दिव्यांग यात्रियों को भारी कठिनाई उठानी पड़ रही है। इसके अलावा स्टेशन परिसर से बाहर निकलने...