लातेहार, अक्टूबर 4 -- लातेहार, प्रतिनिधि। शहर के पॉलिटेक्निक रोड स्थित बानपुर मोहल्ले में स्ट्रीट लाइट लंबे समय से खराब पड़ी हुई है, जिसके कारण स्थानीय लोगों को रात के समय काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अंधेरा होने के बाद मोहल्ले की सड़कों पर लोगों का आना-जाना मुश्किल हो जाता है। खासकर महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को शाम ढलते ही घर से बाहर निकलना असुरक्षित लगने लगा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि त्योहारों के दौरान स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत की अपेक्षा थी, लेकिन दशहरा पर्व बीत जाने के बाद भी विभाग की ओर से किसी तरह की पहल नहीं की गई। मोहल्ले के लोगों ने कई बार लाईट इंस्पेक्टर से शिकायत की, लेकिन अब तक केवल आश्वासन ही मिल पाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...