लातेहार, अक्टूबर 19 -- लातेहार,प्रतिनिधि। आगामी छठ पर्व को लेकर लातेहार नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत बानपुर छठ घाट की साफ-सफाई का कार्य जोर-शोर से शुरू कर दिया गया है। रविवार को स्थानीय लोगों ने घाट परिसर, अप्रोच पथ और आसपास के क्षेत्रों में व्यापक सफाई अभियान चलाया। इस दौरान घाट पर जमा कचरा, झाड़-झंखाड़ और गाद को हटाया गया ताकि श्रद्धालुओं को पूजा के समय किसी प्रकार की परेशानी न हो। निवर्तमान वार्ड पार्षद जितेंद्र पाठक ने बताया कि छठ पर्व जिले का प्रमुख धार्मिक उत्सव है, इसलिए घाटों की स्वच्छता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। उन्‍होने बताया कि छठ घाट पर समुचित प्रकाश की व्‍यवस्‍था की जा रही है। इसके अलावा अस्‍थायी स्‍नानागार भी बनाये जायेगें। बताया कि बानपुर छठ घाट पर अस्थायी प्रकाश व्यवस्था, बांस-बल्लियों से ...