सिद्धार्थ, जुलाई 10 -- शोहरतगढ़। शोहरतगढ़ क्षेत्र के मड़वा से जमुनी गांव के बीच बानगंगा मुख्य नहर के किनारे एवं ग्राम पंचायत परसोहिया नानकार, मड़वा, कोईरीडीहा, खरगवार, अकरा, संतोरी, संतोरा, जमुनी, चिल्हिया, टेकनार , गुजरौलिया ग्रांट, परिगवा आदि स्थानों पर बीडीओ सुरेश मौर्य, नोडल अधिकारी लालता प्रसाद वर्मा की अगुवाई में विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण स्कूल के बच्चों, शिक्षकों व ग्रामीणों ने एक पेड़ मां के नाम महाअभियान के तहत किया। ब्लॉक क्षेत्र के जमुनी गावं में समूह की महिलाओं ने पौधरोपण में हिस्सा लिया। इस दौरान एडीओ आईएसबी अब्दुल गफ्फार, ब्लॉक मिशन मैनेजर दीपक कुमार ओझा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमित कुमार यादव, अजय भारतीय, सुमन पटेल, मुकेश कुमार, सुमन पटेल, मुबारक अली, अमित यादव, सुशील चौधरी, विजय बहादुर, लखनदर राम, आकांक्षा यादव, विनी...