सिद्धार्थ, अप्रैल 24 -- शोहरतगढ़। क्षेत्र के बेलवा में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के समापन के बाद गुरुवार को कलश को बानगंगा नदी में विसर्जित किया गया। पूजा कार्य में शामिल लोगों ने कथा वाचक उदय नारायण पाण्डेय के साथ कथा स्थल से कलश यात्रा निकालकर लोगों के घरों पर जल का छिड़काव करते हुए बानगंगा नदी पहुंचकर विधिविधान से पूजन अर्चन कर कलश का विसर्जन किया। इस अवसर पर रोहित सिंह, पार्वती सिंह, रीता सिंह, राधा सिंह, मंजू सिंह, शिवांगी सिंह, बबिता सिंह, माही सिंह, निकिता सिंह आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...