बरेली, दिसम्बर 6 -- बानखाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नाले-नालियों पर बने अवैध कब्जों को ढहा दिया। लंबे समय से जल निकासी बाधित होने की शिकायतों पर निगम ने सख़्त रुख अपनाया। जैसे ही बुलडोज़र मोहल्ले में दाखिल हुआ, इलाके में हड़कंप मच गया और लोग घरों से बाहर निकल आए। नगर निगम की टीम शुक्रवार की सुबह से ही मौके पर मौजूद थी। कार्रवाई को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने क्षेत्र में सुरक्षा घेरा बना लिया ताकि कोई विरोध या तनाव की स्थिति न बन सके। जेई विकास साहू ने बताया कि नालों के ऊपर बने पक्के शेड, चबूतरे और अवैध निर्माण जलभराव की समस्या पैदा कर रहे थे। कार्रवाई के दौरान डेरी संचालकों पर भी निगम का शिकंजा कसता दिखा। जिन डेरी इकाइयों ने नाले के किनारे कब्जा कर रखा था, उनके स्ट्रक्चर को चिन्हित कर बुलडोजर चलाया गया।...