रामपुर, नवम्बर 22 -- यातायात माह में पुलिस द्वारा कई अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को यातायात पुलिस ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में बाधिर चालक/कान का प्रतीक योजना को प्रभावी रूप से लागू करने और अधिक से अधिक नागरिकों तक इसकी जानकारी पहुंचाने के उद्देश्य से एक व्यापक जनजागरूकता अभियान प्रारंभ किया। इस अभियान के तहत शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आकर्षक बैनर, पोस्टर, होर्डिंग व स्टिकर के माध्यम से योजना के उद्देश्य, पात्रता, लाभ एवं सुविधाओं से संबंधित जानकारी पहुंचाई जाएगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य शारीरिक रूप से दिव्यांग / बाधिर चालकों को सड़क एवं यातायात व्यवस्था में अधिक सुरक्षित, सहज व सम्मानजनक आवागमन सुनिश्चित करना है। इसके अंतर्गत पात्र वधिर व्यक्तियों को विशेष "कान का प्रतीक" उपलब्ध कराया जाएगा। जिस...