मथुरा, जनवरी 11 -- गोधुलि पुरम स्थित श्रीहरिदास धाम में श्रीहनुमद आराधन मंडल के द्वारा संगीतमय सामूहिक सुंदरकांड का पाठ संतों, विद्वानों व धर्माचार्यों के सानिध्य में सम्पन्न हुआ, जिसके अंतर्गत श्रीहनुमानजी महाराज का दिव्य व भव्य श्रृंगार किया गया। साथ ही उनकी विशेष आरती की गई। अघोर शक्ति पीठाधीश्वर स्वामी बाल योगेश्वरानंद एवं डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि सुंदरकांड का पाठ सभी बाधाओं को दूर करने वाला है। इस पाठ को करने से श्रीहनुमानजी महाराज शीघ्र ही प्रसन्न होकर भक्तों को मनवांछित फल प्रदान करते हैं। ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के सेवाधिकारी आनंद वल्लभ गोस्वामी एवं चिंतन वल्लभ गोस्वामी ने कहा कि श्रीहनुमानजी महाराज समस्त सद्गुणों की खान हैं। उनमें वीरता, स्वामी भक्ति, बुद्धि-ज्ञान आदि का भंडार है। जो व्यक्ति जिस कामना से उनकी पूजा-अर्चना कर...