मुंगेर, मार्च 28 -- बरियारपुर, निज संवाददाता। मुंगेर-बरियारपुर के बीच उभ्भीनदी पर बना 140 साल पुराने बादशाही पुल को गुरुवार को तोड़कर हटा दिया गया। अंग्रेजी शासन काल में 1885 में बने बादशाही पुल की जगह नये पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। पुल तोड़ने के लिए सुरक्षा को लेकर दोनों भाग में बैरियर लगाया गया। छोटी गाड़ियों का परिचालन डायवर्जन से हुआ। जबकि बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दिया गया। इसके बावजूद बड़े वानों का पिरचालन भी होता रहा। दोपहर 2 बजे के बाद से जेसीबी मशीन से पुल तोड़ने का काम शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहा। बरियारपुर चौक पर बड़े वाहन तथा व्यवसायिक वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने का बोर्ड भी एनएच 80 के द्वारा लगाया गया है। पुल तोड़ने के क्रम में पुलिस तैनात रही। गौरतलब है बरियारपुर का बादशाही पुल काफी जर्जर हो गया था। बड़े वाहनों के...