लखनऊ, दिसम्बर 9 -- अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बादशाहनगर रेलवे स्टेशन के किए जा रहे कायाकल्प का खामियाजा रेल यात्री उठा रहे हैं। उन्हें स्टेशन पर न तो वेटिंग रूम की सुविधा मिल रही है और न ही शौचालय की। रात की ट्रेनों के इंतजार में यात्रियों को प्लेटफार्म पर खुले में बैठना मजबूरी हो रही है। बादशाहनगर रेलवे स्टेशन पर बादशाहनगर की तरफ अभी काफी निर्माण कार्य बाकी है। यहां पर प्लेटफार्म नंबर एक पर पूर्व में स्थित वेटिंग हाल और शौचालय की तरफ नए सिरे से काम किया जा रहा है, जिससे यह इस्तेमाल लायक नहीं है। प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर शौचालय की सुविधा भी यात्रियों को नहीं मिल रही है। ऐसे में रात की ट्रेनों के इंतजार में यात्रियों को प्लेटफार्म पर खुले में बैठना पड़ रहा है। यात्री सुशील कुमार ने इसकी शिकायत रेल मंत्रालय, रेल सेवा सहित डीआरएम को की...