जमशेदपुर, जून 15 -- कई दिनों तक लगातार तेज धूप और उमस वाली गर्मी के बाद रविवार को दोपहर के बाद धूप में नरमी आई और आसमान में बादल छाए। जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का अनुमान था कि रविवार को राज्य के विभिन्न जिलों में कहानी-कहानी के साथ हल्की बारिश हो सकती है और कहीं सिर्फ बूंदाबांदी हो सकती है उसके अनुसार जमशेदपुर में आसमान में बादल छा गये लेकिन बारिश नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...