रामपुर, अप्रैल 17 -- मौसम में बदलाव से किसानों की चिंता बढ़ गई है। गुरुवार सुबह को अचानक से मौसम परिवर्तित हुआ और आंधी आ गई। इसके बाद सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं। आसमान में बादलों को देखकर किसानों की चिंता बढ़ गई है। किसान गेहूं की कटाई और मड़ाई के काम में लगे हुए हैं। मौसम बदलने के बाद किसानों को फसल खराब होने की चिंता सताने लगी है। इससे पहले बीते दिनों आंधी और बारिश के बाद किसानों को गेहूं की फसल का नुकसान हुआ था। अब आसमान में बादल छाने से बारिश की संभावना लग रही है। इससे किसान चिंता में हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...