रायबरेली, नवम्बर 30 -- फुरसतगंज। रविवार को आसमान में बदल छाने से किसानों के चेहरे पर परेशानी बढ़ गयी है। किसान अपने खेतों में धान की फसल समेटने में सुबह से ही तेजी से लग गए है। कुछ जगहों पर किसान जहां धान की कटाई की तो वहीं कुछ किसान खेतो में पड़ी फसल को निकालने में लगे रहे। सरवन के किसान महेंद्र सिंह व खैराहना के ओंकार नाथ तिवारी ने बताया कि ऐसे में बारिश होती है तो किसानों के मंसूबे पर पानी फिर जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...