बदायूं, नवम्बर 14 -- वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव करकटपुर निवासी चंद्रपाल पुत्र वेदराम ने थाना पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि उसका गांव बादल थाना कुंवरगांव में प्लाट है। जिस पर बादल गांव के ही कुछ लोग अवैध तरीके से कब्जा कर रहे हैं। आरोपी लोगों ने जगह पर कब्जे के इरादे से ईंटे मंगवाकर रखवा दी हैं। पीड़ित ने इस बात का विरोध किया तो उन लोगों ने पीड़ित को डराया धमकाया और पीड़ित को जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत करते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले की शिकायत आई है। इसकी जांच कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...