बस्ती, जून 3 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। भीषण गर्मी के बीच मंगलवार की सुबह मौसम के मिजाज ने लोगों को थोड़ी राहत दी। सुबह कड़ी धूप खिलने के बजाय आसमान में बादल छाए रहे। सोमवार/मंगलवार की देर रात करीब दो बजे जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। लेकिन इन सबके बीच उमस से कोई खास राहत नहीं मिल सकी। रात में शहर के गांधीनगर क्षेत्र के कुछ हिस्सों में करीब डेढ़ घंटे तक विद्युत आपूर्ति ठप रहने से लोगों को गर्मी से परेशान होना पड़ा। हाल के दिनों में सुबह से ही कड़ी धूप खिलने से एक बार फिर से तापमान का अधिकतम पारा 40 पार पहुंच चुका था। जबकि सुबह के वक्त भी न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास तक पहुंच जा रहा था। मंगलवार को बादलों संग बदले मौसम का असर तापमान के पारे पर देखने को मिला। सुबह पांच बजे न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रि...