गौरीगंज, अप्रैल 13 -- अमेठी। संवाददाता शनिवार रात से आसमान में छाए बादलों ने जहां मौसम को सुहावना बना दिया, वहीं किसानों की चिंता भी बढ़ा दी। रविवार की सुबह हल्की बूंदाबांदी के साथ दिन की शुरुआत हुई। जिससे खेतों में चल रहा कार्य प्रभावित हुआ। शनिवार रात से शुरू हुआ आंधी का क्रम रविवार की सुबह भी जारी रहा। जिले के कई इलाकों में बूंदाबांदी भी हुई। कई किसानों ने गेहूं की कटाई, मड़ाई और अगली फसल की तैयारी रोक दी। बूंदाबांदी से खेतों में नमी बढ़ गई, जिससे कटाई-मड़ाई के काम में बाधा आई। वहीं, जिन किसानों की फसल कट चुकी थी, उन्होंने खुले में रखे अनाज को ढंकने या सुरक्षित करने में समय बिताया। हालांकि दोपहर बाद मौसम ने करवट ली और तेज धूप निकल आई। धूप निकलते ही किसानों के चेहरों पर राहत के भाव नजर आए। खेतों में एक बार फिर चहल-पहल लौट आई और कटाई-मड़...