रुडकी, मई 4 -- रविवार को दिनभर बादलों में सूरज की लुकाछिपी के चलते मौसम सुहावना बना रहा। दोपहर में निकली धूप ने लोगों को गर्मी का एहसास कराया लेकिन देर शाम छाए बादलों ने गर्मी से निजात दिलाई। रविवार को सुबह मौसम सुहावना बना रहा। हालांकि सूरज चढ़ने के साथ-साथ गर्मी ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया लेकिन इसके बाद बादलों के बीच चली सूरज की लुकाछिपी में लोगो को गर्मी से राहत दिलाई। वहीं देर आसमान में बादल छाने और हवा चलने से मौसम फिर से सुहावना बना रहा। रविवार को न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...