अल्मोड़ा, मई 30 -- नगर सहित आसपास के हिस्सों में मौसम के बदलाव का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को भी सुबह से धूप और छांव का क्रम रहा। बादलों के बीच भी लोगों को उमस का सामना करना पड़ा। कई बार बारिश की संभावना बनी, लेकिन लोगों के हाथ मायूसी लगी। हालांकि सुबह और शाम के समय मौसम खुशनुमा बना रहा। वहीं नगर का अधिकतम तापमान 31 तो न्यूनतम 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...