गंगापार, मई 31 -- नौतपा के सातवें दिन शनिवार को भी गर्मी से राहत रही। सुबह से बादल छाए रहे। दोपहर में हल्की धूप की वजह से उमस ने परेशान किया, लेकिन शाम को फिर मौसम में बदलाव हो गया। नौतपा में इस वर्ष भीषण गर्मी का दौर देखने को नहीं मिली है। मौसम विज्ञानी आकाश मिश्र ने बताया कि आज कहीं कहीं बारिश और गरज के साथ आंधी की संभावना है। इसके अगले दो दिनों तक मौसम साफ रहेगा, कुछ बादल हो सकते हैं। तीन जून से छह जून तक पहले कई जगह पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। दिन का अधिकतम तापमान 40 के आस पास रहेगा। चार और पांच जून को तेज हवाओं के साथ आंधी की संभावना है। मौसम विज्ञान विभाग से मिले पूर्वानुमान के मुताबिक बुंदेलखंड के ऊपर से एक टर्फ गुजर रही है। वहीं, दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) भी एक्टिव है। इस वजह से मौसम का मिजाज बदला हुआ है।

हिंदी...