बोकारो, अगस्त 6 -- बेरमो, प्रतिनिधि। सावन अब जाने को है, लेकिन भले ही दिन भर धूप रहे, शाम में रिमझिम बारिश हो जाती है। मंगलवार की शाम तेनुघाट, साड़म व गोमिया सहित बेरमो, चंद्रपुरा, नावाडीह व पेटरवार के ग्रामीण अंचलों के अलावा फुसरो शहरी क्षेत्र में लगभग आधे घंटे तक जमकर झमाझम बारिश होती रही। बाद में देर रात तक रिमझिम बारिश होती रही। बादलों की तेज गड़गड़ाहट और तेज बारिश से अनेक लोगों के घरों में पानी घुस गया। फुसरो बाजार में तेज बारिश से लगभग पौन घंटे तक जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...