हजारीबाग, फरवरी 14 -- बरकट्ठा। घनघोर बादल, रिमझिम बारिश और सर्द हवा के झोंके ने फिर से ठंड को लौटा दी है। अहले सुबह से ही रुक रुककर हो रही बारिश ने लोंगो को घरों में दुबकने के लिए विवश कर दिया है। अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम 14 डिग्री रिकॉड किया गया। बादल, बारिश से बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। बारिश से सबसे ज्यादा परेशानी सरस्वती पूजा के आयोजकों को हुई। पंडाल बनाने में भारी फजीहत हुई है। इससे पूजा खर्च में बढ़ोतरी हो चुकी है। हालांकि पूजा को लेकर उत्साहित युवाओं की टोली जुटी हुई है। भव्य रूप से माता सरस्वती देवी की पूजा आराधना के लिए पंडाल को सजाने में जुटे हैं। प्रखंड के सभी स्कूलों और गांव में युवाओं की टोली समिति बनाकर पूजा के आयोजन तैयारी में जुटे हैं। प्रखंड क्षेत्र में करीब एक सौ स्थानों में माता सरस्वती की पूजा होगी।

हिंदी हि...