हजारीबाग, मई 16 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि प्रखंड अंतर्गत बादम गांव के तेतरिया टोला गुहिबागी में लगा बिजली ट्रांसफार्मर खराब हो गया है। करीब दो महीने से लो वोल्टेज रहने के कारण ग्रामीण उपभोक्ता बहुत परेशान हैं। यहां पर पहले से 100 केवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर है जिससे लगभग 200 घरों की बिजली जलती है।जिसमें गाँव के बनिया टोला के आलावा अन्य चार मोहल्ला भी शामिल है। ट्रांसफार्मर पर अत्यधिक लोड होने के कारण आए दिन 440 वोल्ट तार का गिरना, ट्रांसफार्मर का फ्यूज उड़ना, हौरन गैप का उड़ना आम समस्या बन गया है। इतना ही नहीं आए दिन तार गिरने से मवेशियों की मौत होती रहती है। गर्मी के दिनों में मोटर पंप, पंखा एंव अन्य बिजली उपकरण नही चलने के कारण लोग काफी आक्रोशित दिख रहे हैं। लो वोल्टेज के कारण बहुत से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब हो जा रहा है। मामले को लेकर व...