हजारीबाग, जून 24 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि। प्रखंड के हरली एवं बादम सिमाना स्थित पुल पुरी तरह जर्जर हो गया है। पुल बादम से प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाला एकमात्र पुल है। इसी पुल से स्कूल, कॉलेज, बस एवं भारी वाहनों का रोजाना सैकड़ो वाहन का आवागमन होता है। पुल इतना जर्जर हो गया है कि कभी भी ध्वस्त हो सकता है। प्रशासन को इस ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। लोगों ने पुल के निर्माण की मांग की है । बन जाने से बेफिक्र होकर लोग आवागमन कर सकेगे। ज्ञात हो की चार दिनो की बारिश में पुलिया की स्थिति और खराब हो गई है। गार्ड वाल पूर्ण रूप से टूट कर बह गया है। पानी के तेज बहाव अंदर ही अंदर पुल को खोखला कर रहा है। पिछले कई वर्षों से जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया है। परंतु किसी ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया। इस पुल से बादम, अंबाजीत ,राउतपारा, गोंदलप...