हजारीबाग, अक्टूबर 8 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि। प्रखंड के बादम ऐतिहासिक बीएमसी फुटबॉल मैदान में इस वर्ष हजारीबाग जिला पुलिस प्रशासन के सहयोग से भव्य एकता फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। राष्ट्रीय गान के उद्घोष एवं आतिशबाजी के साथ मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि बड़कागांव पुलिस निरीक्षक ललित कुमार ने किया । उद्घाटन मैच बीबीसी क्लब खुटरा हजारीबाग बनाम रेड जोन क्लब रामगढ़ के बीच खेला गया। उद्घाटन मैच मध्यांतर के पूर्व एक और मध्यांतर के बाद दूसरा गोल देते हुए बीबी खुटरा हजारीबाग टीम ने रेड जोन रामगढ़ की टीम को 2-1 से हराया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस निरीक्षक कुमार ने कहा कि हार जीत तो लगी रहती है लेकिन दोनों टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। आयोजक टीम बधाई के पात्र हैं। आयोजक टीम के अध्यक्ष बेलाल सगीर उर्फ़ पिंटू खान ने कहा कि टूर्नामेंट में कुल ...