नई दिल्ली, अप्रैल 17 -- -- अस्पताल में शव रखवाने के बाद जांच में जुटी, उम्र की पुष्टि नहीं -- क्राइम व एफएसएल की टीमों ने मौके से जरूरी साक्ष्य जुटाए दक्षिण पश्चिमी जिले के वसंत कुंज इलाके में बुधवार को एक घरेलू सहायिका का शव उसके मालिक के बाथरूम में लटका मिला। मृतका का शव बाथरूम में लगे शावर की पाइप से लगे फंदे से लटका मिला है। इसके अलावा कोई सुसाइड नोट भी मौके से बरामद नहीं हुआ है। स्थानीय पुलिस के अलावा क्राइम व एफएसएल की टीमों ने मौके का गहनता से मुआयना किया है। टीमों ने मौके से सभी जरूरी सुराग जुटाए हैं। पुलिस पूरे मामले की हर संभावित कोण से जांच कर रही है। पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि मृतका की पहचान लक्ष्मी के रूप में हुई है। पूछताछ में उसके मालिक ने मृतका की उम्र 19-20 के आसपास बताई है। जबकि मृतका के परिजनों ने उसकी उम...