मेरठ, जुलाई 20 -- शताब्दीनगर स्थित पीएम आवास योजना में रहने वाला एक युवक 18 जूलाई को बाथरूम में नहाते समय संदिग्ध परिस्थितियों में फिसलने से घायल हो गया। अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शताब्दीनगर स्थित प्रधानमंत्री आवासीय कालोनी निवासी युवक सुनील कुमार पुत्र रामचंद बाथरूम में नहा रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने घायल सुनील को निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। शनिवार को उपचार के दौरान सुनील की मौत हो गई। इंस्पेक्टर परतापुर सुभाष अत्री ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...