सोनभद्र, मार्च 17 -- करमा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के बंदरदेवा गांव में सोमवार की सुबह बाथरूम में गिरने से एक अधेड़ की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार बंदर देवा निवासी 50 वर्षीय शिवशंकर सोमवार की सुबह बाथरूम में गए थे। उसी समय अचानक उनको चक्कर आया और गिर गए। कुछ समय के बाद घर के कुछ सदस्य गए तो देखे वह मृत पड़े थे, जिसकी सूचना पुलिस को दी। प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि शव कों कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...