प्रयागराज, जून 27 -- नैनी कोतवाली क्षेत्र के हनुमान नगर, झिलमिल कॉलोनी में किराए के कमरे में रहने वाली एक किशोरी ने बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मूलतः फतेहपुर निवासी अवधेश सिंह सेना में जवान हैं। वह एक माह पहले नैनी हनुमान नगर, झिलमिल कॉलोनी के राजेश शर्मा के घर किराए पर रहने आए। उनके साथ उनकी भतीजी आशिकी सिंह पुत्री शिव विजय सिंह भी रहती थी। शुक्रवार को 15 वर्षीय आशिकी ने बाथरूम में दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौकामुआयना किया। इंस्पेक्टर नैनी ने बताया कि मृतका के चाचा पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर गांव चले गए। किशोरी ने क्यों फांसी लगाई, कारण पता नहीं चल पाया। कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वहीं क्षेत्र के लोगों ने बताया कि मृतका के घर में...