नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- नई दिल्ली, व. सं.। महिपालपुर इलाके में रहने वाली उत्तर पूर्व भारत की एक 23 वर्षीय युवती की बाथरूम में करंट से मौत हो गई। घटना 9 नवंबर की रात की है। पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि 23 वर्षीय युवती मणिपुर की रहने वाली थी। वह दिल्ली में किराए के मकान में अपनी दोस्त के साथ रहती थी। रविवार शाम करीब 8.19 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक युवती बाथरूम में बंद है और गेट नहीं खोल रही है। एसएचओ वसंतकुंज साउथ टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां मौजूद युवती ने बताया कि उसकी दोस्त नहाने के लिए बाथरूम में गई थी। काफी देर से वह दरवाजा नहीं खोल रही है। पुलिस ने बाथरूम का गेट तोड़ा, तो युवती फर्श पर बेहोश मिली। उसके हाथ में पानी गर्म करने की रॉड थी। पुलिस ने युवती को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हि...