गुड़गांव, नवम्बर 10 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। लोगों में सहनशीलता दिनोंदिन खत्म होती जा रही है। 11वीं कक्षा के एक छात्र ने अपने सहपाठी को केवल इसलिए गोली मार दी, क्योंकि वह मोबाइल फोन में व्यस्त था और उसकी बातों का जवाब नहीं दे रहा था। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी छात्र और उसके एक अन्य साथी को हिरासत में लेकर फरीदाबाद के सुधार गृह भेज दिया है। वारदात शनिवार को सेक्टर-48 स्थित एक नामी सोसाइटी के फ्लैट में आरोपी छात्र के घर पर हुई। गोली लगने से घायल 17 वर्षीय पीड़ित की गर्दन की हड्डी टूट गई है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस पूछताछ में आरोपी छात्र ने चौंकाने वाला खुलासा किया कि पीड़ित अपना मोबाइल फोन पर कुछ देख रहा था। जब उसने तीन बार उससे सवाल पूछा, तो पीड़ित ने कोई जवाब नहीं दिया। इस अनसुनी से उसे गुस्सा आ गया और उसने आवेश में आ...