चंदौली, नवम्बर 10 -- नौगढ़। क्षेत्र के विशेषरपुर गांव निवासी शंकर पाल की मनरहवानार जंगल में चर रही 75 भेड़ बीते शनिवार को चोरी हो गई। पीड़ित भेड़ पालक की तहरीर पर पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है। पीड़ित का आरोप है कि मनरहवा जंगल स्थित अड़ार दो अज्ञात लोगों ने बातचीत के दौरान बताया कि उनका बैल गायब हो गया है। जिसकी खोजबीन कर रहे है। वही बातचीत में उलझाकर भेड़ गायब करा दी। प्रभारी थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...