गाज़ियाबाद, सितम्बर 10 -- मोदीनगर। नंदनगरी कॉलोनी निवासी सर्राफ सचिन कुमार ने बताया कि सोमवार को दुकान पर एक युवक आया और सोने की चेन सहित अन्य जेवरात दिखाने को कहा। सचिन ने उसे आठ तौले की चेन दिखाई। आरोपी ने चेन को देखा और फिर अन्य जेवरात दिखाने को कहा। इसी बीच आरोपी ने असली की जगह नकली चेन वापस कर दी और चला गया। मंगलवार को सीसीटीवी कैमरे देखने के बाद ठगी का पता चला। पीड़ित ने थाने में में तहरीर दी है। एसीपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...