बस्ती, नवम्बर 15 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले के सोनहा थानाक्षेत्र में एक युवक ने युवती की बिना सहमति के उसकी निजी फोटो को अपने साथ जोड़कर वायरल कर दी। आरोप है कि ऐसा आरोपी युवक ने सिर्फ इसलिए किया, क्योंकि युवती ने उससे फोन पर बातचीत करने से मना कर दिया था। इसका बदला चुकाने के लिए उसने यह हरकत कर डाली। इस बारे में जब युवती ने विरोध जताया तो उसे जानमाल की धमकी दी गई। थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि युवती की तहरीर पर आरोपी दुर्गेश उर्फ कल्लू के खिलाफ किसी महिला की निजी गतिविधियों को उसकी सहमति के बिना शेयर करने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इसी थानाक्षेत्र की रहने वाली युवती ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि इसी थानाक्षेत्र का रहने वाले आरोपी दुर्गेश उर्फ कल्लू ने उन पर मोबाइल पर बात करने का दबाव बनाया। युवत...