प्रयागराज, सितम्बर 14 -- प्रयागराज। एक सप्ताह से बाढ़ की मार झेल रहे हजारों परिवारों को अब राहत मिलने लगी है। गंगा-यमुना का जलस्तर दो सेमी प्रति घंटा की गति से कम हो रहा है। इसी के साथ बाढ़ संग आई गदंगी कछारी इलाकों के लोगों के लिए मुश्किल खड़ी करने लगी है। बाढ़ की चपेट में आए मोहल्लों की सड़कें गंदगी के ढेर तले गुम हो गई हैं। राहत शिविरों में गुजारने के बाद घरों को लौटने वाले बाढ़ पीड़ितों को राह में गंदगी और कीचड़ परेशान कर रहा है। नगर निगम सफाई शुरू करने का दावा कर रहा है। छोटा बघाड़ा और गंगा किनारे के अन्य मोहल्लों में सफाई शुरू की गई है। लोगों का कहना है कि सफाई की औपचारिकता पूरी की जा रही है। इस समय युद्ध स्तर पर सफाई के साथ कीटनाशक छिड़काव और फॉगिंग की आवश्यकता है। नगर निगम ने दोनों काम नहीं किया तो बाढ़ प्रभावित इलाकों में महामारी...