मुजफ्फरपुर, मई 9 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने एक विस्तृत मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है। इस एसओपी में बाढ़ पूर्व तैयारी, बाढ़ के दौरान किए जाने वाले कार्य और बाढ़ के बाद राहत एवं पुनर्वास कार्यों को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए हैं। आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, एसओपी का उद्देश्य विभिन्न विभागों, जिला प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना है, ताकि बाढ़ से होने वाले नुकसान को कम किया जा सके और प्रभावित लोगों को त्वरित सहायता पहुंचाई जा सके। आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी संबंधित अधिकारियों को एसओपी में दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करने का आदेश दिया है। एसओपी के जरिए कहा गया है कि संभावित बाढ़ क्षेत्रों की पहचान और संवेदनशील आबादी की पहचान करें, संचार और चेतावन...