लखीमपुरखीरी, जून 25 -- बाढ़ से बचाव के लिए तैयारियों के बीच प्रशासन गुरुवार को मॉकड्रिल का आयोजन करेगा। यह मॉकड्रिल चौधरी बेचेलाल महाविद्यालय रसूलपुर में सुबह होगा। इसमें जिला स्तर से लेकर तहसील मुख्यालय के अधिकारी व कर्मचारी शामिल होंगे। तहसीलदार ने बताया कि मॉकड्रिल सुबह आठ से दस बजे के बीच किया जाएगा। इसमें आपदा मित्र, नेहरू युवा केन्द्र, भारत स्काउट गाइड, एनसीसी कैडैट, रेडक्रास सोसायटी के सदस्यों के साथ फ्लड पीएसी, अग्निश्मन विभाग स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे। रिहर्सल में रैनी गांव के किनारे शारदा नदी पर बने बांध को टूटने जैसी घटना के संबंध में दो बसों से आपदा मित्रों द्वारा बच्चों, बुजुर्गो, गर्भवती महिलाओं व अन्य को राहत शिविर तक लाने जैसी घटना की रिहर्सल जाएगा। मार्क ड्रिल के दौरान एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार, सीओ के अलावा ब...