लखीमपुरखीरी, जून 13 -- बारिश का सीजन आने वाला है। ऐसे में पहाड़ी नदी सुहेल से आने वाली बाढ़ का पानी गांवों से लेकर किसानों के खेतों में घुस जाता है, जिससे उनका खासा नुकसान होता है। शुक्रवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण विधायक रोमी साहनी के आवास पर पहुंचे और नकहुआ नाले की तरफ नाला खुदवाने की मांग रखी। ग्रामीणों की मांग को गम्भीरता से लेते हुए विधायक रोमी साहनी ने तुरंत चीनी मिल के सहयोग से जेसीबी मशीन मंगवाकर नाला खुदाई का कार्य शुरू करा दिया। बता दें कि हर साल बारिश के सीजन में शारदा और सुहेली नदी की बाढ़ का पानी किसानों के गांवों के साथ उनके खेतों में घुस जाता है जिससे ग्रामीणों का खासा नुकसान होता है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद शारदा नदी में ड्रेजिंग का कार्य किया जा रहा है। संभावना जताई जा रही है कि इस कार्य से नदी का बहाव सीधा हो जाए...