भागलपुर, जून 30 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू परिसर में तिलकामांझी पार्क के निर्माण के पूर्व जमीन को मिट्टी से और ऊंचा करने का काम होगा। दरअसल, बाढ़ की स्थिति पूरा पार्क डूब जाता है। ऐसे में नए तरीके से पार्क तैयार हो रहा है। इस कारण कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने काम करा रहे कर्मियों को निर्देशित किया है कि वे मिट्टी भराई करा लें, ताकि बाढ़ की स्थिति में पार्क को किसी तरह का नुकसान ना हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...