बलिया, जून 25 -- बैरिया। एसडीएम आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि बाढ़ के संभावित खतरे व उससे उत्पन्न होने वाली विभिषिका से लोगों को बचाने के लिए 26 जून को मॉकड्रिल का आयोजन दूबे छपरा गंगा नदी के घाट पर होगा। इसमें क्षेत्राधिकारी बैरिया मोहम्मद फहीम कुरैशी, खंड शिक्षा अधिकारी बैरिया व मुरली छपरा, तहसीलदार बैरिया मनोज राय, नायब तहसीलदार बैरिया रजनीश सिंह, सुरेमनपुर रोशन सिंह,सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के चिकित्साधिकारी, आपूर्ति निरीक्षक,पशु चिकित्साधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बैरिया, एसडीओ विद्युत, जिला होमगार्ड कमांडेंट, अग्निशमन अधिकारी बैरिया, सहायक अभियंता व अवर अभियंता बाढ़ खंड, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग, स्वयंसेवी संस्थाएं स्काउट और गाइड एनसीसी व एनएसएस के छात्र-छात्राएं शामिल होंगी। एसडीएम ने क्षेत्रीय लोगों से मॉकड्रि...