गोंडा, अप्रैल 23 -- गोंडा, संवाददाता। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में बाढ़ की तैयारियों से संबंधित जिला स्टीयरिंग कमेटी एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक का आयोजन किया गया। डीएम ने बाढ़ से पहले सभी तैयारियां पूर्ण करने के सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। डीएम ने उन्होंने बाढ़ के दौरान पशुओं के चारे की व्यवस्था, ग्राम पंचायतों में साफ सफाई की व्यवस्था, विद्युत सप्लाई की व्यवस्था, राशन वितरण की व्यवस्था, स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दवा वितरण की व्यवस्था, बेसिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में बच्चों के आवागमन की व्यवस्था, आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले बच्चों की व्यवस्था सहित सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने हीटवेव की तैयारी की समीक्षा की। समीक्षा में उन्हो...