मथुरा, सितम्बर 7 -- यमुना जलस्तर में रविवार को भी हुई बढ़ोतरी तटीय गांवों के लोगों की चिंता बढ़ा रहा है। प्रशासनिक अधिकारी दिन-रात एक किए हुए हैं तो स्वास्थ्य टीम घर-घर दवाएं पहुंचा रही है। बाढ़ पीड़ितों को भोजन आवास के साथ प्रशासन पशुओं के लिए भी चारे की व्यवस्था कर रहे हैं। रविवार सुबह एसडीम रितु सिरोही एवं तहसीलदार बृजेश कुमार बाढ़ प्रभावित गांव दौलतपुर एवं बसाऊ पहुंचे। बसाऊ के पीड़ितों की खबर हिंदुस्तान ने प्रमुख रुप से प्रकाशित की थी। बसाऊ में एसडीएम ने ग्रामीणों से प्रशासन के राहत शिविरों में पहुंचने की अपील की लेकिन ग्रामीण जाने को तैयार नहीं है। गांव के एक मंदिर पर ही बाढ़ प्रभावित परिवार पहुंचे। कुछ परिवार दौलतपुर के परिषदीय विद्यालय में हैं। प्रशासन ने सभी को खाद्य सामग्री दी। ग्रामीण भी सहयोग से भोजन बना रहे हैं। तहसीलदार बृजेश...