मुजफ्फरपुर, मई 20 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। अंचल प्रशासन ने मीनापुर में संभावित बाढ़ के खतरा से निपटने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत बाढ़ के दौरान विस्थापित होने वाले परिवार को रखने और सामुदायिक रसोई केन्द्र चलाने के लिए स्थल की पहचान कर ली गई है। मंगलवार को जिला आपदा प्रशाखा को पत्र लिखकर अंचलाधिकारी कुणाल कुमार गौरव ने बताया कि अंचल की 25 पंचायत और दो नगर पंचायत में 115 स्थानों पर सामुदायिक रसोई केन्द्र चलाने की तैयारी की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...