फरीदाबाद, सितम्बर 13 -- फरीदाबाद। लायंस क्लब फरीदाबाद सेंट्रल ने बाढ़ग्रस्त लोगों के लिए खाद्य सामग्री बांटी और बडौली गांव के सरकारी स्कूल को दो वाटर कूलर दान दिए। इस मौके पर हरियाणा सरकार के मंत्री राजेश नागर मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थाओं का काम समाज की मदद करना है और यही उनका असली चरित्र है। उन्होंने लायंस क्लब की पहल की सराहना की और कहा कि सरकार भी बाढ़ पीड़ितों की हर तरह से मदद कर रही है। राजेश नागर ने संस्थाओं से 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़े में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...