चम्पावत, जनवरी 24 -- चम्पावत। बनबसा के बमनपुरी में प्रस्तावित बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों के लिए 1.54 करोड़ रुपये की वित्तीय मिली है। पहली किस्त के रूप में 61.85 लाख रुपये अवमुक्त किए गए हैं। डीएम मनीष कुमार ने बताया कि योजना के पूर्ण होने से ग्राम बमनपुरी एवं आसपास के क्षेत्रों के निवासियों को बाढ़ से होने वाले जान-माल के नुकसान से स्थायी सुरक्षा मिलेगी। साथ ही बाढ़ नियंत्रण कार्यों से कृषि भूमि की सुरक्षा और आवागमन में सुगमता होगी। डीएम ने संबंधित कार्यदायी संस्था को गुणवत्ता और समय से काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...