चम्पावत, जनवरी 22 -- चम्पावत। चम्पावत के बेलखेत क्षेत्र में बाढ़ सुरक्षा के लिए शासन ने 50.38 लाख रुपये जारी किए हैं। डीएम मनीष कुमार ने बताया कि बेलखेत में क्वैराला नदी से काफी नुकसान पहुंचता है। इसी को देखते हुए सीएम धामी ने यहां 1.25 करोड़ रुपये से बाढ़ सुरक्षा के कार्यों की स्वीकृति दी थी। जिसमें पहली किस्त के रूप में 50.38 लाख रुपये जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही बाढ़ सुरक्षा के कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...